[t4b-ticker]

बीकानेर: गाड़ी की टक्कर से नाराज बोलेरो चालक ने की मारपीट, रुपए छीनकर ले गया

बीकानेर: गाड़ी की टक्कर से नाराज बोलेरो चालक ने की मारपीट, रुपए छीनकर ले गया

बीकानेर। 40 हजार रुपए छीनने, जान से मारने की नियत से गाड़ी से कुचलने का प्रयास करने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए वार्ड नंबर 6 निवासी रूपाराम जाट ने मुकदमा दर्ज करवाया है। रूपाराम ने बताया कि 6 अगस्त को वह अपनी गाड़ी लेकर बरसिंहसर की ओर आ जा रहा था। सामने से बोलेरो गाड़ी में बरसिंहसर निवासी कुम्भाराम जाट आ रहा था। रास्ता संकरा होने के कारण उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई। कुम्भाराम ने गालियां निकालते हुुए 20 हजार रुपए हर्जाना मांगा। समझाइश के बाद 10 हजार रुपए नकद उसने उसे दे दिए। वहां से वह नोखागांव स्थित बस स्टैंड पर पहुंचा तो बोलेरो गाड़ी व एक कैम्पर गाड़ी में कुम्भाराम, राजेन्द्र व 6-7 अन्य व्यक्ति ने उसका रास्ता रोक लिया। उसकी गाड़ी को टक्कर मारी और मारपीट करने लगे। उसकी जेब से 40 हजार रुपए व हिसाब-किताब की डायरी छिन ले गए।

Join Whatsapp