हर जगह दिल्ली जैसे हालात! कहीं बेसमेंट में चल रही क्लास तो कहीं बना रखी है पार्किंग

हर जगह दिल्ली जैसे हालात! कहीं बेसमेंट में चल रही क्लास तो कहीं बना रखी है पार्किंग

क्या हादसों के बाद चेतेगा प्रशासन

हर जगह दिल्ली जैसे हालात! कहीं बेसमेंट में चल रही क्लास तो कहीं बना रखी है पार्किंग

बीकानेर। दिल्ली में कोचिंग सेंटर में हादसे ने देशभर में चल रहे कोचिंग सेंटर में बरती जा रही लापरवाही को लेकर आंखें खोल दी हैं। दिल्ली जैसे ही हालात विभिन्न शहरों में हैं। कहीं बेसमेंट में क्लासेज चल रही हैं को पार्किंग बना रखी है। हालत यह है कि बेसमेंट में हमेशा छात्र-छात्राओं की मौजूदगी रहती है। राजस्थान की राजधानी जयपुर, बीकानेर सहित अन्य जगहों पर कई कोचिंग संस्थान और लाइब्रेरी बेसमेंट में चल रहे हैं। कुछ लाइब्रेरी बेसमेंट में चल रही हैं। यहां दिनभर छात्र-छात्राओं की आवाजाही रहती है। हालात यह है कि कोचिंग हब बनकर तैयार है लेकिन वहां जाने को कोई तैयार नहीं है। ऐसे में दिल्ली जैसे हादसे में किसी भी शहर में हो सकते हैं।

 

इस संबंध में जयपुर में कमिश्नर ने लाइब्रेरी और कोचिंग की रिपोर्ट मांगी है। बात करें बीकानेर की तो यहां भी कुछ हालात ऐसे ही नजर आते है। कई कॉलोनियों में बिना परमिशन के ही कोचिंग का संचालन किया जा रहा है। इसकी न तो परमिशन है और न ही इसको लेकर लेकर कोई जानकारी है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि घरों में ही व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है। नगर निगम और यूआईटी की ओर से भी इन जगहों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। बीकानेर में पॉश कॉलोनियों में इन कोचिंग और लाइब्रेरी का सञ्चालन किया जा रहा है। इस संबंध बीकानेर प्रशासन को भी इस तरफ ध्यान देते हुए रिपोर्ट तैयार करने की आवश्यकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |