
बीकानेर: प्रशासन को अब आई इन गड्ढों की याद, शुरू की लीपापोती, देखें वीडियो





बीकानेर: प्रशासन को अब आई इन गड्ढों की याद, शुरू की लीपापोती, देखें वीडियो
बीकानेर। कुछ दिन पहले हुई बारिश के बाद वेटरनरी विवि के आगे सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए थे। इसको लेकर आमजन की ओर से कई बार शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। जबकि कुछ ही दूरी पर महापौर का भी घर है। वहां भी आसपास गड्ढे होने की वजह से आमजन परेशान होते रहे। जबकि इसी सड़क से दिन में कई बार महापौर भी निकलती है। इसके बावजूद इनको सही नहीं किया गया। लेकिन जैसे ही प्रशासन को राज्यपाल के बीकानेर आने की सूचना मिली तो आनन-फानन में प्रशासन ने इन गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया। दरअसल, राज्यपाल कलराज मिश्र सोमवार को वेटरनरी विवि में दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए बीकानेर आ रहे है।
इसको इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। राज्यपाल जिस रुट से आएंगे वहां गड्ढों को भरने और साफ-सफाई का काम चल रहा है। ऐसे में पिछले 15 दिनों से वेटरनरी विवि के आगे हो रखे बड़े-बड़े गड्ढों की भी सुध ली गई। हालांकि यह भी कोई स्थाई काम नहीं किया गया। इसमें भी सिर्फ लीपापोती ही नजर आई। ऐसे में अगर एक या दो बारिश हो जाती है तो यह फिर से बड़े गड्ढे बन सकते है। निगम महापौर और भाजपा का मुख्य कार्यलय भी इसी सड़क पर होने के बाद भी सुध नहीं ली जा रही है। तो अन्य जगहों पर काम कैसे होगा। जबकि शहर में जगह-जगह गड्ढे हो रखे है। क्या प्रशासन किसी वीआईपी विजिट के इन्तजार में है। की कोई वीआईपी विजिट हो तो इनको सही किया जाए।


