
बीकानेर की इस जगह बिना बारिश के हाल बेहाल, सड़ांध मारता पूरा सिस्टम, देखें वीडियो






बीकानेर की इस जगह बिना बारिश के हाल बेहाल, सड़ांध मारता पूरा सिस्टम, देखें वीडियो
बीकानेर। पुरानी गिन्नाणी क्षेत्र में बिन बारिश ही हाल बेहाल हो रखे है। यहां पिछले लम्बे समय से गन्दा पानी सड़कों पर नजर आ रहा है। जानकारों के अनुसार पिछले एक हफ्ते से सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर नजर आ रहा है। लेकिन निगम प्रशासन इस और ध्यान देने के लिए तैयार ही नहीं है। यहां तक की वहां के लोगों का बाहर निकलना भी दुर्बल हो गया है और जिन लोगों के घरों के मकान उसे रोड पर हैं उनका तो अब यह हाल हो गया कि घरों से निकलना तो बहुत दूर की बात है घर में बैठे रहना ही मुश्किल हो गया है। क्योंकि सीवरेज का गंदा बदबूदार पानी बुरी तरीके से सड़ांध मार रहे हैं। इसको वजह से सड़कों पर मच्छर जमा हो गए है। एक बरसात आते ही पूरी गिन्नाणी के लिए एक बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है लेकिन आंखें बंद किया प्रशासन वहां ध्यान देने को तैयार नहीं है। दावे बड़े-बड़े किए जाते हैं जिम्मेदार अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है लेकिन इस पीड़ा को देखने वाला कोई नहीं है। मजे की बातें जो राजनेता है वह भी इस तरफ ध्यान नहीं देते हैं। महापौर भाजपा की है, विधायक भाजपा की उसके बावजूद यहां के हालात बहुत विकट हो गए हैं। यह हाल कोई यहां का ही नहीं गिन्नाणी के अंदर माता जी के मंदिर के पास भी यह स्थिति बनी रहती है।


