बीकानेर: सैन्यकर्मी की मौत मामले में नया मोड़, पत्नी व उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर: सैन्यकर्मी की मौत मामले में नया मोड़, पत्नी व उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर: सैन्यकर्मी की मौत मामले में नया मोड़, पत्नी व उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर। बीकानेर आर्मी एरिया में सेना के जवान की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक अजीत कुमार यादव के पिता विजय प्रकाश यादव की ओर से आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला सदर थाने में दर्ज कराया गया है। परिवादी ने बताया कि मृतक अजीत की पत्नी और उसकी पत्नी के साथी लखनऊ निवासी शाहरुख खान पुत्र राशिद खान उसे तंग परेशान करते थे। उसके साथ मारपीट करते थे। उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते थे। इस कारण तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। सदर एसएचओ कुलदीप चारण ने बताया कि मृतक अजीत के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें पत्नी व उसके साथी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि 20 जुलाई को अजीत कुमार यादव ने बीकानेर आर्मी एरिया स्थित यूनिट लोकेशन के पावर हाउस रूम में टेलीफोन के तार से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस संबंध में सहकर्मी सुबेदार हेमाराम की रिपोर्ट पर सदर पुलिस ने मर्ग दर्ज की थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |