
जोधपुर की महिला पर बीकानेर के पुरुष ने बदनाम करने का आरोप लगाया






जोधपुर की महिला पर बीकानेर के पुरुष ने बदनाम करने का आरोप लगाया
बीकानेर। सोशल मीडिया का इस्तेमाल जहां विचारों के आपसी आदान-प्रदान के लिए हो रहा है वहीं इसके दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं। लोग इस माध्यम से एक दूसरे पर कमेंट भी करने लगे हैं, जिससे माहौल दूषित भी होता है। एक ऐसा ही प्रकरण बीकानेर में दर्ज हुआ है, जिसमें प्रार्थी ने अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा का सवाल खड़ा करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। सोशल मीडिया पर बदनाम करने की शिकायत गंगाशहर थाने में दर्ज करवाई है। जोधपुर निवासी एक महिला के खिलाफ दर्ज शिकायत में बालबाड़ी स्कूल के पास रहने वाले व्यक्ति ने कहा है कि पति-पत्नी ने व्हाटस अप के माध्यम से उसके व उसकी पत्नी के नाम से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए संदेश प्रसारित करवाया और समाज में हमें बदनाम करने की साजिश की।


