Gold Silver

भागवत कथा में धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

भागवत कथा में धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

बीकानेर। पुष्प वर्षा व थाली बजने की गूंज के साथ ही श्रीमद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गुरुवार को गौरक्ष धोरा श्री नखत बन्ना मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिवस श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर माखन मिश्री का प्रसाद बांटकर व नंद घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की के उद्घोष के साथ योगी रामनाथ महाराज ने श्रद्धालुओं में बधाइयां बांटीं। कथावाचक राकेश भाई पारीक ने समुद्र मंथन, गजेंद्र मोक्ष, मत्स्य अवतार की कथा भी सुनाई गई। राम कथा का संक्षिप्त में वर्णन किया और राम और कृष्ण की महत्ता बता कर गृहस्थ के लिए उपयोगी बातें बताई। आयोजन से जुड़े प्रवीण भाटी ने बताया कि शुक्रवार को कृष्ण-रुक्मणी विवाह की कथा, माखन चोरी और रासलीला की कथा भी सुनाई जाएगी। भाटी ने बताया कि गुरुवार को गौरक्ष धोरा श्रीनखत बन्ना मंदिर में संतों का समागम हुआ। संत-महात्माओं ने धर्म की रक्षा व पीढिय़ों को संस्कारित करने के लिए अनेक मुद्दों पर मंथन किया।

Join Whatsapp 26