
एमजीएसयू: इतनी तारीख से शुरू होगी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं






एमजीएसयू: इतनी तारीख से शुरू होगी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं
बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की ओर से गुरुवार को स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं का टाइम-टेबल घोषित कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक राजाराम चोयल ने बताया कि 8 अगस्त से कॉलेजों में परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इनमें बीए द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 8 अगस्त को शुरू होगी, जो 24 सितंबर तक चलेगी। वहीं बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 8 अगस्त से 7 सितंबर तक चलेगी। इसके अलावा बीसीए द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 12 से 21 अगस्त तक आयोजित होगी। अन्य सभी परीक्षाओं का टाइम-टेबल विवि की वेबसाइट पर जारी किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ अब कॉलेजों में भी कोर्स पूरा करने की कवायद शुरू हो गई है। जल्द से जल्द कोर्स पूरा करवाकर रिवीजन शुरू करवाया जा सकेगा।


