बीकानेर: बारिश में इस जगह धंसी सीवर लाइन में गिरकर पलटा ट्रक, देखें वीडियो

बीकानेर: बारिश में इस जगह धंसी सीवर लाइन में गिरकर पलटा ट्रक, देखें वीडियो

बीकानेर: बारिश में इस जगह धंसी सीवर लाइन में गिरकर पलटा ट्रक, देखें वीडियो

बीकानेर। शहर में जगह-जगह सीवर लाइन का कार्य चल रहा है। सुजानदेसर में यह कार्य किया जा रहा है. लेकिन गुरुवार रात को यह धंस गई। इससे यहां से गुजर रहा ट्रक उसमें पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर ट्रक में ही फंस गया था, जिसे लोगों की मदद से बाहर निकल गया और फिर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए। लोगों का कहना था कि शहर के कुछ हिस्सों में यहां सीवर लाइन डाली गई है। लेकिन गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है जिससे ऐसी घटनाएं सामने आ रही है। इस संबंध में स्थानीय पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी खराब गुणवत्ता एवं अधूरे काम की शिकायत कर रहे हैं। आरयूआईडीपी को 236 करोड़ की लागत से सीवरेज कार्य करना था। पहली बरसात में ही उनके कार्यों की पोल खुल गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |