
सावधान अगर आज आप इन रास्तों से गुजरने की सोच रहे है तो अभी से बनाए अपना प्लान






सावधान अगर आज आप इन रास्तों से गुजरने की सोच रहे है तो अभी से बनाए अपना प्लान
बीकानेर। मोहर्रम पर ताजिये निकाले जाएंगे और इसे देखते हुए शहर के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था की गई है। खासकर कोटगेट व उसके पास वाहनों का मार्ग डायवर्ट किया गया है। बुधवार को मोहर्रम पर दोपहर में 3 बजे से अलग-अलग चौकियों से ताजिये, अखाड़े, मेहंदी रवाना होंगे। इस दौरान कोटगेट से दाऊजी रोड, कसाईबारी, सोनगिरी कुआं, पुरानी गजनेर रोड, नत्थूसर गेट, मोहता चौक के मार्ग पर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। वाहन चालकों की सुविधा के लिए पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की है।
इन मार्गों पर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा
-कोटगेट-दाऊजी रोड और कोटगेट-सुभाष मार्ग से चौखूंटी ओवरब्रिज तक दोपहर दो बजे से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
-कोटगेट से दाऊजी रोड की तरफ कसाइयों की बार, सोनगिरी कुआं, जस्सूसर गेट जाने वाले वाहनों को शार्दुलसिंह सर्किल होते हुए पुरानी गजनेर रोड से निकाला जाएगा।
-कोटगेट से मोहता चौक, नत्थूसर गेट की ओर जाने वाले वाहनों को जेल रोड से कोतवाली रामपुरिया मोहल्ला होते हुए जाना होगा।
-कोटगेट से सुभाष मार्ग होते हुए चौखूंटी की तरफ जाने वाले वाहनों को शार्दुलसिंह सर्किल से पुरानी गजनेर रोड निकाला जाएगा।


