
बीकानेर: जगह-जगह धंस रही सड़कें, हर जगह स्थिति हो रही बदहाल






बीकानेर: जगह-जगह धंस रही सड़कें, हर जगह स्थिति हो रही बदहाल
बीकानेर। मानसून की बारिश के कारण शहर में जगह-जगह सड़कें धसने की स्थिति बनी हुई है। सड़कों की बदहाल स्थिति, उखड़ा डामर, पडे गड्ढों और सड़कों से ऊपर निकले सीवर चैंबर से भी आमजन परेशान हैं। सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों के कारण भी सड़कें जगह-जगह टूटी पड़ी हैं। सीवर चैंबर कार्यों के बाद सड़कों के गड्ढों को एक बार मिट्टी डालकर भरा गया है। बारिश के पानी से मिट्टी बहने से गड्ढे बने हुए हैं। दीनदयाल सर्कल से गांधी रोड पर तीन स्थानों पर सड़क धसी हुई है। मिट्टी के कट्टे रखे हुए हैं। रात के समय सड़क पर अंधेरा होने पर यह स्थान हादसे का कारण बन सकता है। फोर्ट डिस्पेंसरी के सामने पब्लिक पार्क गेट के पास सड़क पर गड्ढा बना हुआ है। जूनागढ़ के पास फर्नीचर दुकानों की रोड पर जहां जूनागढ़ खाई की दीवार ढही थी, उसके पास सड़क की स्थिति बदहाल बनी हुई है। वहीं गंगाशहर, भीनासर, सुजानदेसर सहित विभिन्न क्षेत्रों में भी जगह-जगह सड़कों की स्थिति बदहाल है।


