बीकानेर: जूते-चप्पल बाहर ही खोलने का कहना लैब संचालक को पड़ा भारी

बीकानेर: जूते-चप्पल बाहर ही खोलने का कहना लैब संचालक को पड़ा भारी

बीकानेर: जूते-चप्पल बाहर ही खोलने का कहना लैब संचालक को पड़ा भारी

बीकानेर। लैब में प्रवेश करने से पूर्व जूते-चप्पल बाहर ही खोलने का कहना लैब संचालक पर भारी पड़ गया। आदर्श कॉलोनी में लैब चलाने वाले रीतेश कुमार शर्मा ने इस आशय का मामला जेएनवीसी थाने में दर्ज करवाते हुए बताया कि उसने अपनी लैब में आने से पहले चप्पल उतारने को कहा तो दो व्यक्ति उससे झगड़ा करने लगे। थोड़ी देर बाद इन लोगों के साथ आद-दस व्यक्ति आए और लैब में तोडफ़ोड़ और मारपीट की। रीतेश का आरोप है कि ये लाग गल्ले से 780 रुपये भी ले गए। विष्णु सहित आठ-दस लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच भवानीदान को सौंप दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |