
हर जगह हाल बेहाल, अब इस कॉलोनी में पांच से दिन से फैला है बदबूदार पानी, पास में हेरिटेज होटल






हर जगह हाल बेहाल, अब इस कॉलोनी में पांच से दिन से फैला है बदबूदार पानी, पास में हेरिटेज होटल
बीकानेर। शहर में चाहे बारिश का मौसम हो, गर्मी का सीजन हो या फिर सर्दी…लेकिन एक समस्या तो जस की तस ही बनी रहती है। दरअसल शहर में कोई भी मौसम हो सीवरेज की समस्या तो आपको कहीं न कहीं मिल ही जाएगी। अब गांधी कॉलोनी क्षेत्र में पिछले पांच दिन से सीवरेज का पानी सड़कों पर है तो इस तरफ कोई ध्यान देना वाला ही नहीं है। स्थिति तो अब यह हो गई है बदबूदार पानी की वजह से घरों से बाहर ही निकलना मुश्किल हो गया है। घरों के बाहर कूलर लगे होने की वजह से बदबू घरों के अंदर तक आने लगी है। मोहल्लेवासियों का कहना है इसको लेकर कई बार शिकायत कर दी गई है, लेकिन जवाब सिर्फ यही मिलता है की शाम को सही हो जाएगी, सुबह सही हो जाएगी। गाड़ी आती है लेकिन बस समाधान नहीं हो पाता है। ऐसे में आम आदमी अपनी समस्या किस के सामने रखे। जबकि यह महापौर का वार्ड है। इसके बावजूद इस तरह की समस्या आम हो गई। सवाल तो यही उठता है की जब महापौर के वार्ड के ही यह हालात है तो शहर में अन्य जगहों के क्या हाल होंगे। दूसरी तरफ पास में बड़ी हेरिटेज होटल भी है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक और सेलिब्रिटी आते है। इसके बावजूद निगम से एक सीवरेज सही नहीं हो पाई।


