
केंद्रीय मंत्री के गांव के इस मोहल्ले में भरा पानी, दो दिन से नहीं बना खाना






केंद्रीय मंत्री के गांव के इस मोहल्ले में भरा पानी, दो दिन से नहीं बना खाना
बीकानेर। शहर में बारिश होने के बाद एक बार हर जगह जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अब तो स्थिति यह की केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के गांव किसमीदेसर में स्थित मेघवालों के मोहल्ले में पिछले दो दिन से दो-दो फिट पानी घरों में भरा हुआ है। मेघवालों का मौहल्ला वार्ड नम्बर 6 निवासी सुभाष चन्दल ने बताया कि पिछले दो दिनों से घरों में पानी भर गया। इस वजह से सभी सामन भीग गया, चूल्हा नहीं जल पाया। ऐसे में मंत्री जी का गाँव होने के बाद भी समस्या जस की तस ही नजर आ रही है। कई समय पहले तो तक यहां जलभराव की समस्या नहीं थी, लेकिन आगे की तरफ कब्जे हो गए इस कारण से पानी भरने की समस्या है। पिछले साल केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का इसी मोहल्ले में सम्मान किया गया था तो उनको इस समस्या के बारें में बताया गया है, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान ही नहीं दिया गया।


