बीकानेर में इस जगह दो पक्षों में पथराव, पुलिस बल तैनात

बीकानेर में इस जगह दो पक्षों में पथराव, पुलिस बल तैनात

बीकानेर में इस जगह दो पक्षों में पथराव, पुलिस बल तैनात
बीकानेर। कसाइयों की बारी में रविवार देर रात दो पक्षों के बीच पथराव के बाद तनाव पैदा हो गया है। एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के अनुसार कसाइयों की बारी में एक चौकी को लेकर दो पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। रविवार देर रात दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और पथराव शुरू कर दिया। पत्थरबाजी के दौरान कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आईं। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली एसएचओ परमेश्वर सुथार मौके पर पहुंचे। कोटगेट और नया शहर थाना पुलिस को भी बुला लिया गया। कुपुलिस ने समझाइश कर दोनों पक्षों को शांत कराया। दोनों पक्षों को लेकर देर रात तक कोतवाली थाने में वार्ताओं का दौर चला। एसएचओ बताया कि दोनों पक्षों से परिवाद मांगा गया है। उसके तहत मामले में कार्रवाई की जाएगी। घटना का मुकदमा देर रात तक दर्ज नहीं हो पाया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |