Gold Silver

बीकानेर: घर के आगे खड़ी स्कॉर्पियों चुराने की कोशिश, मालिक आया तो चाकू दिखा कर डराया

बीकानेर: घर के आगे खड़ी स्कॉर्पियों चुराने की कोशिश, मालिक आया तो चाकू दिखा कर डराया

बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके में बुधवार की रात घर के आगे खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी चुराने की कोशिश की गई। इसी बीच गाड़ी मालिक आ गया, तो उसे चाकू दिखाकर डराया। मालिक ने ललकारा, तो युवक भाग गया। पीड़ित नोखा रोड नया बस स्टैंड के पास रहने वाले विकास मारु के मुताबिक उसकी स्कोर्पियो गाड़ी घर के आगे खड़ी थी। बुधवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वह लघुशंका करने के लिए बाहर आया। तब उसे गाड़ी को सेल्फ से स्टार्ट होने का आभास हुआ। शक हुआ, तो वह गाड़ी के पास गया। गाड़ी में देखा तो चालक सीट पर एक युवक बैठा था। युवक ने उसे देख कर चाकू निकाला और डराया। परिवादी ने बताया कि युवक ने चाकू निकाल कर डराने का प्रयास किया। परिवादी ने उसे ललकारा, तो वह चाकू दिखाते हुए बस स्टैंड की तरफ भागा। यहां अंधेरे में एक बाइक पर पहले से दो युवक बैठ थे। वह भी बाइक पर चढ़ कर साथियों के साथ भाग गया। सारा घटनाक्रम घर के आगे लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है। दो साल पहले भी घर के आगे खड़ी उसकी कार के शीशे तोड़ दिए गए थे। बदमाश कार में रखे संगठन के लैटर पैड चुरा कर ले गए थे।

Join Whatsapp 26