बीकानेर: दामाद का दोस्त बनकर ठगी, बेटी से मिलने आई महिला को लूटा

बीकानेर: दामाद का दोस्त बनकर ठगी, बेटी से मिलने आई महिला को लूटा

बीकानेर: दामाद का दोस्त बनकर ठगी, बेटी से मिलने आई महिला को लूटा

बीकानेर। महिलाओं के साथ ठगी और लूट का नया मामला सामने आया है। सड़क पर जा रही एक महिला को बाइक सवार ने रोककर कहा कि मैं आपके दामाद को जानता हूं। ऐसा बोलकर महिला को बाइक पर छोड़ने का बोला, फिर आगे ले जाकर उसके गले से सोने का आभूषण छीन लिया और नगद रुपए भी छीन लिए। पांचू के पिथरासर गांव की रहने वाली बिरमा देवी बिश्नोई बीकानेर अपनी बेटी से मिलने आई थी। वो गंगानगर चौराहे पर बस से उतर कर निकली तो एक बाइक सवार ने रोक लिया। उसे कहा कि आपके दामाद का मित्र हूं। महिला ने विश्वास कर लिया। उस युवक ने कहा कि वो आपको बेटी के घर छोड़ देगा। विश्वास करके बिरमा देवी उसकी बाइक पर बैठ गई। थोड़ी दूर जाने के बाद बाइक सवार ने धक्का देकर उसे गिरा दिया और पहना हुआ सोने का मादळिया छीन लिया। इतना ही नहीं पांच हजार रुपए भी छीन लिए। परेशान होकर महिला गंगानगर चौराहे के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर बैठ गई। जहां ढूंढते-ढूंढते उसके दामाद पहुंचे तो राज खुला कि कोई उनकी जान पहचान का नहीं था। बिरमा देवी ने बाद में सदर थाने पहुंचकर इस आशय का मामला दर्ज कराया। अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस युवक की पहचान कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |