
बीकानेर: गाड़ी सर्विस करते समय आग की चपेट में आया युवक






बीकानेर: गाड़ी सर्विस करते समय आग की चपेट में आया युवक
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में एक युवक गाड़ी में लगी आग से झुलस गया। उसे उप जिला अस्पताल से बीकानेर रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश निवासी फिरोज कस्बे के घूमचक्कर के पास स्थित एक दुकान पर काम करता है। वह गाड़ी की सर्विस कर रहा था तभी गाड़ी ने आग पकड़ ली। इस दौरान फिरोज आग की चपेट में आ गया उसके हाथ पैर झुलस गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रैफर किया गया है।


