
बीकानेर: वीजा बनवाने के नाम पर हजारों रुपए हड़पे, मामला दर्ज





बीकानेर: वीजा बनवाने के नाम पर हजारों रुपए हड़पे, मामला दर्ज
बीकानेर। विदेश भेजने के लिए वीजा बनवाने के नाम पर युवक से हजारों रुपए हड़पने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला तेलीवाड़ा निवासी शहजाद अली पुत्र नवाब अली ने दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि उसका दोस्त क्यूम मोहल्ले में ही रहता है। वह मजदूरी के लिए दुबई जा रहा था। उसने उसे भी मजदूरी करने के लिए दुबई साथ चलने का कहा। दुबई जाने के लिए वीजा व परमिशन के लिए एक एजेंट जोधपुर निवासी सरफुद्दीन को दो किस्तों में 60 हजार रुपए दिए। छह महीने से अधिक का समय हो गया। आरोपी ने वीजा बनवा कर नहीं दिया। आरोपी से रुपयों का तकादा किया तो उसने देने से मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |