बीकानेर: लूट का मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे - Khulasa Online

बीकानेर: लूट का मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बीकानेर: लूट का मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बीकानेर। खाजूवाला पुलिस ने मारपीट व लूट के लंबित प्रकरण के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार परिवादी साजन राम जाट निवासी ताखर फैक्ट्री के पास खाजूवाला ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसकी कृषि भूमि खरीद की रजिस्ट्री हो रही थी, जिसकी भनक शेरापुरी तथा विनोद बेनीवाल निवासी 24 बीड़ी को लग गई थी। इस पर लूट करने के इरादे से दोनों व एक अन्य व्यक्ति एक कार में आए और आंखों में मिर्ची डालकर मारपीट कर रुपए लूटने का प्रयास किया। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग आ गए और शेरा पुरी को मौके पर ही पकड़ लिया व अन्य दो लोग भागने में सफल हो गए। इस मामले में अनुसंधान के बाद विनोद कुमार को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26