बीकानेर: जमाने के साथ दौड़ेंगे यह बच्चे…प्रदर्शन बोलेगा, हम किसी से कम नहीं - Khulasa Online

बीकानेर: जमाने के साथ दौड़ेंगे यह बच्चे…प्रदर्शन बोलेगा, हम किसी से कम नहीं

बीकानेर: जमाने के साथ दौड़ेंगे यह बच्चे…प्रदर्शन बोलेगा, हम किसी से कम नहीं

बीकानेर। विशेष आवश्यकता वाले यानी सीडब्ल्यूएसएन बच्चे भी आम बच्चों की तरह दुनिया की दौड़ में कदमताल मिला सकें, इसके लिए शिक्षा विभाग ने नई पहल की है। अब यह बच्चे न सिर्फ भागदौड़ वाले खेलों में हिस्सा ले सकेंगे, बल्कि क्रिकेट, कबड्डी, शतरंज, टेबिल टेनिस, खो-खो, रूमाल झपट्टा, रस्साकशी जैसे खेलों में जोर-आजमाइश कर सकेंगे। उद्देश्य यह है कि बच्चे हीन भावना से ऊपर उठें। आम बच्चों की तरह ही खुद पर भरोसा रखें। अपने आपको किसी से कमजोर न समझते हुए वह सब कुछ करें, जो सामान्य बच्चे करते हैं। विभाग का मानना है कि इससे बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होगा। उनका सर्वांगीण विकास करने में यह सहायक साबित हो सकता है। शिक्षा विभाग की पहल के तहत सीडब्ल्यूएसएन (चिल्ड्रेन विद स्पेशल नीड) वाले विद्यार्थियों के लिए विभिन्न तरह की खेल गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसकी जिम्मेदारी संबंधित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक की होगी। बच्चों को खेल अभ्यास कराने की जिम्मेदारी एवं जिला स्तर पर खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए लाने एवं ले जाने की जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रधान, विशेष शिक्षकों एवं संदर्भ शिक्षकों की होगी। अगर बालिकाएं हैं, तो उनके साथ अनिवार्य रूप से विशेष शिक्षिका अथवा अभिभावक की उपस्थिति आवश्यक होगी। शिक्षा सत्र 2024-25 से ही इस पर अमल शुरू कर दिया जाएगा।

अलग-अलग समूह बनाए जाएंगे
सभी श्रेणियों के विशेष आवश्यकता वाले बालक एवं बालिकाओं के अलग-अलग समूह बनाए जाएंगे। इसमें आवश्यकतानुसार 10 प्रतिशत सामान्य बालक-बालिकाओं की भागीदारी भी होगी। प्रतियोगिताओं के संचालन एवं निर्णय के लिए आवश्यकतानुसार शारीरिक शिक्षकों को बुलाया जाएगा। उन्हें नियमानुसार भत्ता भी दिया जाएगा। प्रति ब्लॉक 7500 रुपए का वित्तीय प्रावधान भी रखा गया है।

यह खेल गतिविधियां होंगी
बैडमिंटन, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, टेबिल टेनिस, खो-खो, रूमाल झपट्टा, रस्साकशी, चम्मच दौड आदि। इसके अलावा एकल गतिविधियों में बैडमिंटन, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, टेबिल टेनिस, 50 मीटर एवं 100 मीटर की दौड, ट्राई साइकिल दौड़, बैसाखी दौड़, तेज चाल, कुर्सी दौड़, गुब्बारा फोड़, जलेबी दौड आदि स्पद्धार्एं होंगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26