
बीकानेर: आईपीओ दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी






बीकानेर: आईपीओ दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
बीकानेर। एयरफोर्स के जवान के साथ लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नाल पुलिस थाने में हाल सिपाही एयरफोर्स स्टेशन नाल के अंकित कुमार अग्नोहत्री ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना एयरफोर्स नाल स्टेशन 14 मई से 20 मई के बीच की हे। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसके पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और आईपीओ दिलाने की बात की। प्रार्थी अराोपी की बातों में आ गया और आईपीओ के नाम आरोपी के बताए ऐप केा डाउनलोड़ कर लिया। आरेापी के कहे अनुसार करता रहा। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए 30 लाख 40 हजार की धोखाधड़ की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


