[t4b-ticker]

बीकानेर: 19 लाख से भरा एटीएम उखाड़ ले जाने वाले बदमाश इस जगह के, फॉरच्यूनर गाड़ी में आए थे बदमाश

बीकानेर: 19 लाख से भरा एटीएम उखाड़ ले जाने वाले बदमाश इस जगह के, फॉरच्यूनर गाड़ी में आए थे बदमाश

बीकानेर। लग्जरी गाड़ी में सवार होकर नोखा के सुरपूरा गांव में केयर टेकर को बंधक बनाकर 19 लाख रुपयों से भरा एसबीआई का एटीएम उखाड़कर ले जाने वाले बदमाशों को पुलिस ने नामजद कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। शनिवार को देर रात 2.30 बजे सुरपूरा गांव पहुंचे फॉरच्यूनर सवार पांच बदमाशों ने एसबीआई के एटीएम कक्ष में ड्यूटी कर रहे केयर टेकर को बंधक बनाया और 19 लाख रुपयों से भरा एटीएम उखाड़कर ले गए थे। केयर टेकर भीखाराम से हुई पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चार अलग-अलग टीमें बनाकर खोजबीन शुरू कर दी है। रविवार को दिन में और रातभर की मशक्कत के बाद वारदात को अंजाम देने वाले पांच में से तीन बदमाश नामजद हुए। तीनों नागौर में श्रीबालाजी पुलिस थाना क्षेत्र के मकोड़ी गांव निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उनकी तलाश में दबिश दी, लेकिन वे हाथ नहीं आए। वारदात के दौरान काम में ली गई फॉरच्यूनर गाड़ी की भी तस्दीक कर ली गई है। डीएसटी प्रभारी कुलदीप चारण, नोखा एसएचओ आलोक सिंह, जसरासर एसएचओ जसबीर सिंह व देशनोक एसएचओ कश्यप सिंह की टीमों ने श्रीबालाजी थाना पुलिस के सहयोग से वारदात में शामिल लोगों का पता लगाया। सुरपूरा में एटीएम उखाड़कर ले जाने वाले बदमाशों ने अच्छी तरह रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने सुरपूरा और उसके आसपास के गांवों, नागौर जाने के रास्तों के बारे में पूरी जानकारी जुटाई और उसके बाद वारदात की। लग्जरी गाड़ी में रात को 2.30 बजे एटीएम उखाड़ने के बाद 3.17 बजे बेरासर गांव पहुंचे। वहां से 3.38 बजे जोगड़ियावाला, 3.50 पर जेसलसर गए। अलग-अलग रास्तों पर छानबीन कर रही पुलिस को इन गांवों में सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी दिखाई दी बदमाशों के श्रीबालाजी की ओर भागने का रूट क्लियर हो गया। उसके बाद नागौर पुलिस के साथ मिलकर बदमाशों को नामजद किया गया।

Join Whatsapp