Gold Silver

बीकानेर: नहर में वृद्ध के कूदने की आशंका, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

बीकानेर: नहर में वृद्ध के कूदने की आशंका, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

बीकानेर। महाजन कस्बे से निकलने वाली कंवरसेन लिफ्ट नहर में मंगलवार की शाम को एक वृद्ध व्यक्ति के कूदने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने नहर में तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस ने बताया कि कस्बे के महाजन निवासी वृद्ध व्यक्ति शाम को बाइक से रेलवे स्टेशन से अपने घर की तरफ आ रहा था। नहर की घोड़ा पुली के पास उन्होंने बाइक चला रहे युवक से बाइक रुकवाई और नहर के पास अपना सामान गमछा, गेडिया व अन्य सामान नहर किनारे छोड़ कर नहर में छलांग लगा दी। मामले की जानकारी मिलने पर कस्बे के लोग बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। महाजन थाने से हैड कांस्टेबल सुरजाराम जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे। नहर किनारे पड़े कपड़े व अन्य सामान पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में तलाशी अभियान शुरू किया है। वृद्ध व्यक्ति काफी समय से मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है।

Join Whatsapp 26