Gold Silver

बीकानेर में इस जगह दुकान पर दबिश देकर जब्त किए नकली फैविक्विक के पाउच

बीकानेर में इस जगह दुकान पर दबिश देकर जब्त किए नकली फैविक्विक के पाउच

बीकानेर। नकली फैविक्विक बेचने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस ने कार्रवाई की हे। पुलिस टीम ने हनुमान जी मंदिर के पास फड बाजार में अरोड़ा जनरल स्टोर पर दबिश देकर पिडिलाइट इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के फेविक्विक के मार्क लगे करीब 600 पाऊच जब्त किए। पुलिस ने कॉपी राइट अधिनियम के तहत पवनपुरी के रहने वाले विशाल कुमार पुत्र अशोक कुमार अरोड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26