
बीकानेर: एक किलो सोने को खुर्दबुर्द करने के आरोपी को पुलिस ने इस जगह से किया गिरफ्तार






बीकानेर: एक किलो सोने को खुर्दबुर्द करने के आरोपी को पुलिस ने इस जगह से किया गिरफ्तार
बीकानेर। सोने के खुर्दबुर्द करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी ने बताया कि ज्वेलर्स आदित्य सोनी ने मार्च माह में श्रीडूंगरगढ़ निवासी श्याम सुंदर पुत्र मालाराम प्रजापत के खिलाफ करीबन एक किलो सोना खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर धर्मपाल को सौंपी गई। इस पर पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस टीम ने चंडीगढ़, नागौर, पाली, सूरतगढ़ सहित तमाम जगहों पर आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश की, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया। मंगलवार को पुलिस टीम ने आरोपी युवक श्यामसुंदर को श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र इलाके से दबोच लिया।


