
बीकानेर: हवाला कारोबारी के मोबाइल में चौंकाने वाली चैटिंग, कोड भाषा में सौ से अधिक लोगों से बात






बीकानेर: हवाला कारोबारी के मोबाइल में चौंकाने वाली चैटिंग, कोड भाषा में सौ से अधिक लोगों से बात
बीकानेर। इनकम टैक्स की इन्वेस्टिगेशन विंग ने बुधवार को हवाला कारोबार से जुड़े व्यक्ति के दो मोबाइल सीज किए हैं। अधिकारियों को उसके मोबाइल में चौकाने वाली चैटिंग और करोड़ों रुपए के लेनदेन का हिसाब मिला है। इनकम टैक्स के तकनीकी अधिकारी अब मोबाइल की कुंडली खंगालेंगे। मुक्ता प्रसाद पुलिस ने मंगलवार को बाइक सवार एक व्यक्ति के थैले से 17 लाख रुपए जब्त किए थे। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस ने इसकी सूचना इन्वेस्टिगेशन विंग को दी थी। इसके बाद विंग के एडिशनल कमिश्नर अरविंद मीणा के नेतृत्व में स्पेशल टीम के अधिकारियों ने संबंधित व्यक्ति से पूछताछ शुरू की, जो रात करीब एक बजे तक चली। बुधवार को विभाग के अधिकारियों ने वारंट लेकर उसके दोनों मोबाइल सीज कर दोबारा हवाला कारोबारी के बयान लिए। इन्वेस्टिगेशन विंग के एडिशनल कमिश्नर अरविंद मीणा ने बताया कि शेरेरा निवासी ताराचंद सारस्वत के कब्जे से मिले 17 लाख रुपए के बारे में वह कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया। देर रात तक वह अधिकारियों को गुमराह करता रहा। बुधवार सुबह फिर उसके बयान लिए गए। उसके मोबाइल को खंगालने पर सामने आया कि उसमें कोड भाषा में करीब सौ से अधिक लोगों से चेटिंग की गई है। इतना ही नहीं करोड़ों रुपए के हिसाब का उल्लेख भी उसके मोबाइल में मिला है, जिसके बारे में अभी उससे और पूछताछ की जाएगी। इनकम टैक्स के सूत्रों की मानें तो सेरेरां निवासी ताराचंद सारस्वत के मोबाइल में करीब सौ से अधिक लोगों से चैटिंग की गई है। उसने लोगों को रुपए पर लिखे अंकों के फोटो और स्क्रीन शॉट भी सेंड कर रखे हैं। जिन लोगों से आरोपी ने मोबाइल चैटिंग की है, उनके मोबाइल नंबर की लिस्ट तैयार कर विभाग के अधिकारियों ने अब आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ताराचंद सारस्वत का हवाला कारोबारियों से गहरा संबंध है। उसके अधिकतर संपर्क वाले लोग बीकानेर और आसपास के गांवों सहित मेट्रो सिटी में रहने वाले हैं। अब देखना यह है कि आयकर विभाग को हवाला कारोबार से जुड़े कितने लोगों के बारे में जानकारी मिल पाती है। हालांकि इस संबंध में इनकम टैक्स के अधिकारियों से पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार किया है।


