
बीकानेर: सस्ते सोने का प्रलोभन देकर करोड़ों की ठगी, मामला दर्ज






बीकानेर: सस्ते सोने का प्रलोभन देकर करोड़ों की ठगी, मामला दर्ज
सस्ता सोना देने के बदले दो करोड़ रुपए ठगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुष्करणा स्कूल के समीप रहने वाले परिवादी इंद्र कुमार चांडक़ ने नया शहर थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि न्यू किदवई नगर, लुधियाना, पंजाब निवासी राजन सिंगला, गाजियाबाद निवासी, अनिल कुमार सिंह, पकंज गुप्ता, मुकेश, श्रीशक्ति, आशिक खान, मानव मेहता, सैयद अली ने मिलकर परिवादी को सस्ता सोना देने के नाम पर दो करोड़ रुपए ले लिये और सोना नहीं दिया। आरोप है कि अब सभी के फोन बंद है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


