
बीकानेर: मोबाइल किश्त की बात को लेकर की मारपीट,तोड़ ले गए सोने की चैन






बीकानेर: मोबाइल किश्त की बात को लेकर की मारपीट,तोड़ ले गए सोने की चैन
बीकानेर। मोबाइल किश्त की बात को लेकर मारपीट करने और छीना झपटी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में रत्ताणी व्यासों के चौक में रहने वाले योगराज छंगाणी पुत्र देवचंद छंगाणी ने जीतू व्यास,नवरतन छंगाणी,लोकेश विश्नोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है। घटना रत्ताणी व्यासों के चौक में 30 मई की सुबह की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी एमडी के नशे में उसके घर में घुसे और गाली गलौच करते हुए मोबाइल की किश्त का बोला। प्रार्थी ने बताया कि उसने कहा कि तुम कौन होते हो किश्त लेने वाले। इस बात पर आरोपी भड़क गए और प्रार्थी व उसके माता-पिता के साथ मारपीट की। इस दौरान आरेपियों ने घर में चार्ज में लगा मोबाइल उठाकर ले गए साथ ही गले में पहनी सोने की चैन भी छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


