कोटगेट और सांखला फाटक के पास अब धूप में नहीं करना होगा क्रॉसिंग खुलने का इंतजार - Khulasa Online

कोटगेट और सांखला फाटक के पास अब धूप में नहीं करना होगा क्रॉसिंग खुलने का इंतजार

कोटगेट और सांखला फाटक के पास अब धूप में नहीं करना होगा क्रॉसिंग खुलने का इंतजार

बीकानेर। धूप में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन पास होने का इंतजार करना कितना मुश्किल होता है वो इस शहर के लोग ही समझ सकते हैं। शुक्रवार को संभागीय आयुक्त ने नगर निगम को टेंट लगाने के आदेश दिए। लू और तपिश को देखते हुए संभागीय आयुक्त ने नगर निगम को आदेश दिए कि टेंट जल्द लगाया जाय। शनिवार को जब लोग इस रास्ते से गुजरें तो उन्हें धूप में खड़े नहीं होना पड़े। संभागीय आयुक्त के आदेश के तुरंत बाद नगर निगम कमिश्नर अशोक कुमार आसींजा दोनों रेलवे क्रॉसिंग पर गए। मौका मुआयन किया। नाप कराई कि जब रेलवे क्रासिंग जब बंद होती है तो दोनों क्रॉसिंग पर दोनों ओर कहां तक वाहनों की कतार लगती है। इसके साथ ही म्यूजियम सर्किल के पास जहां लोग वाहनों का लंबे समय तक इंतजार करते हैं वहां भी टेंट लगाया जाएगा। माना जा रहा है कि सांखला फाटक पर रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर करीब 50-50 फीट और कोटगेट पर क्रॉसिंग से कोटगेट और दूसरी ओर फड़बाजार चौराहे तक टेंट लगाया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26