
बीकानेर: अब इन चार स्थानों पर भी तैनात रह सकेंगे अग्निशमन वाहन






बीकानेर: अब इन चार स्थानों पर भी तैनात रह सकेंगे अग्निशमन वाहन
बीकानेर. नगर निगम के अग्निशमन दल के दमकल वाहन अब कोटड़ी रोड पर तैनात रह सकेंगे। इसके लिए निगम की ओर से बल्लभ गार्डन क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज के पास कोटड़ी रोड पर टिन शेड का निर्माण करवाया जा रहा है। यह टिन शेड निगम के चार आवासीय क्वार्टरों के पास बनाया गया है। यहां निगम के तीन दमकल वाहन खड़े रह सकेंगे। दमकल वाहनों में आग बुझाने के लिए पानी जरुरत के लिए यहां अण्डर ग्राउंड वाटर टैंक भी बनाया गया है। निगम के अधिशासी अभियंता संजय ठोलिया के अनुसार कोटड़ी रोड पर तैयार हो रहा टिन शेड 30 फीट गुणा 45 फीट वर्ग फीट आकार का है। यहां निगम के तीन अग्निशमन वाहन खड़े रह सकेंगे। निगम की ओर से 35 लाख रुपए की लागत से इसे तैयार करवाया जा रहा है। शहर में नगर निगम के तीन फायर स्टेशन संचालित हो रहे है। एक बीछवाल, दूसरा मुरलीधर व्यास नगर और तीसरा शिववैली में स्थित है। कोटड़ी रोड पर तैयार हो रहा टिन शैड चौथा स्थान होगा, जहां निगम की दमकल खड़ी रह सकेगी। निगम के दमकल बेडे में कुल 13 वाहन है। इनमें से सात बीछवाल, पांच मुरलीधर व्यास नगर और एक शिववैली फायर स्टेशन पर तैनात है। 13 दमकल में दो छोटे व ग्यारह बड़े वाहन हैं।


