Gold Silver

बीकानेर: गर्मी के तेवर तीखे होने से बढ़ रहे उल्टी-दस्त के मरीज

बीकानेर: गर्मी के तेवर तीखे होने से बढ़ रहे उल्टी-दस्त के मरीज

बीकानेर। गर्मी के तेवर लगातार बढ़ते दिख रहे हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। दो दिन पहले तापमान 46 डिग्री था। आने वाले सात दिनों में गर्मी और प्रचंड रूप दिखाएगी। 26 और 27 मई को अधिकतम तापमान 49 डिग्री रहने का अनुमान है। दिनों-दिन बढ़ती गर्मी के कारण पीबीएम सहित एसडीएम जिला हॉस्पिटल में भी गर्मी से पीड़ित उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अच्छी बात यह है कि दोनों हॉस्पिटल में गर्मी से पीड़ित मरीजों के इलाज को लेकर वार्ड और बेड रिजर्व कर दिए हैं। पीबीएम हॉस्पिटल में जहां इस प्रकार के मरीजों को ‘डी’ वार्ड में भर्ती किया जाएगा। वहीं एसडीएम जिला हॉस्पिटल के मेडिसिन वार्ड में बेड रिजर्व कर दिए हैं। पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों को ठंडा पानी उपलब्ध करवाने के लिए हॉस्पिटल प्रशासन की व्यवस्थाएं नाकाफी साबित हो रही है। हॉस्पिटल के अंदर और बाहर भामाशाहों की ओर से बनाई गई प्याऊ भी जर्जर हाल में है। हॉस्पिटल प्रशासन की अनदेखी के बीच अच्छी खबर यह है कि सोमवार को पीबीएम अस्पताल के 16 नंबर ओपीडी में मारवाड़ जनसेवा समिति की प्रेरणा से गंगाशहर निवासी मांगीलाल सोनी एवं दिनेश कुमार सोनी ने दुर्गादेवी सोनी तथा मदनलाल सोनी की स्मृति में वाटर कूलर भेंट किया।

 

Join Whatsapp 26