बीकानेर: अपने ही भाई ने सोते हुए परिवार पर किया एसिड अटैक,चार गंभीर घायल

बीकानेर: अपने ही भाई ने सोते हुए परिवार पर किया एसिड अटैक,चार गंभीर घायल

बीकानेर: अपने ही भाई ने सोते हुए परिवार पर किया एसिड अटैक,चार गंभीर घायल

बीकानेर। नोखा में संपत्ति विवाद के चलते एक भाई ने अपने ही सगे भाई के परिवार पर तेजाब देर रात को एसिड से अटैक कर दिया। नोखा मंडी के कर्मचारी कॉलोनी की है घटना एसिड अटैक से पूरा परिवार गंभीर रूप से झुलस गया। एक ही परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। हमले की वजह संपत्ति विवाद बताई जा रही वजह । आरोपी ने देर रात सोते समय घर में घुसकर घटना को अंज़ाम दिया।

Join Whatsapp 26