
बीकानेर: बंद मकान में चोरी करने के 3 आरोपी गिरफ्तार






बीकानेर: बंद मकान में चोरी करने के 3 आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर| रामपुरा बस्ती गली नंबर नौ में स्थित एक मकान में चोरी करने के आरोप में पुलिस ने तीन जनोें को गिरफ्तार किया है। मुक्ता प्रसाद पुलिस के अनुसार गणपतराम के बंद मकान में घुसकर सोने व चांदी के सिक्के, गहने और करीब 18 हजार रुपए नगद चुुराने के आरोप में कैलाश, श्याम सुंदर और घनश्याम सोनी को गिरफ्तार किया गया है। घटना तीन फरवरी की रात हुई थी।


