परफेक्ट आईटी केंद्र द्वारा carrier counselling सेमिनार और टैली के नये स्कीम बैच का किया गया शुभारंभ

परफेक्ट आईटी केंद्र द्वारा carrier counselling सेमिनार और टैली के नये स्कीम बैच का किया गया शुभारंभ

परफेक्ट आईटी केंद्र द्वारा carrier counselling सेमिनार और टैली के नये स्कीम बैच का किया गया शुभारंभ

खुलासा न्यूज। आज परफेक्ट आईटी केंद्र द्वारा एक करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन पारीक चौक स्थित सत्यनारायण जी मंदिर भवन में किया गया इस सेमिनार में टैली के नई स्कीम बैच की भी शुरुआत की गई इस अवसर पर डॉक्टर चक्रवर्ती श्रीमाली ने बच्चों को कंप्यूटर के साथ करियर बनाने के लिए मार्गदर्शन किया, ca अनुराग शर्मा ने वर्तमान बाजार में tally की आवश्यकता और tally फील्ड में रोजगार के अवसर की जानकारी स्टूडेंट्स को दी वही आरकेसीएल के डेवलपमेंट अधिकारी दायित्व वर्मा ने आरकेसीएल के महत्व और परफेक्ट आई टी केंद्र द्वारा टेली कोर्स की गुणवत्ता के बारे में बच्चों को बताया केंद्र के प्रशिक्षक महेंद्र सिंह राठौड़ ने नए लगने वाले बैच के समय के बारे में तथा नई स्कीम जिसमें *टैली में एडमिशन लेने वाले पहले 50 बच्चों को टैली मात्र ₹6000 में करवाई जाएगी। वह भी सरकारी सर्टिफिकेट के साथ जिसकी फीस वर्तमान में 8500 है।* की विस्तृत जानकारी स्टूडेंट को दी। परफेक्ट आईटी केंद्र के संचालक नितिन जोशी ने आए हुए सभी अतिथियों का बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए आभार व्यक्त किया इस अवसर पर समाज के अनेक मोजीज व्यक्ति जिनमे श्री अशोक कुमार जोशी मुकेश जोशी गिरिराज पारीक धीरज पारीक चित्रा पारीक अनुसुइया देवी सीमा पारीक श्याम सुंदर छींपा गणेश पारीक मोहित पारीक आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |