बीकानेर- महिला को आया होश, परिवारजन से मिलाने में करें सहयोग

बीकानेर- महिला को आया होश, परिवारजन से मिलाने में करें सहयोग

– समाजसेवी राजकुमार ने दी जानकारी

खुलासा न्यूज़, बीकानेर।   महिला बीकानेर रेल्वे स्टेशन , एक नम्बर गेट के बाहर घंटाघर के पास से पिछले कुछ दीनो से देखी गयी । उक्त महिला को इलाज हेतु पीबीएम अस्पताल के Troma सेंटर में ले जाया गया है , इलाज हेतु भर्ती किया गया है । फ़िलहाल Troma में ही इलाज चल रहा है । उक्त महिला अपने होश में है मगर अपने घर व परिवार वालों का नाम व पता स्पष्ट रूप से बता नहीं पा रही है ।  उक्त महिला अपना नाम। सुशीला बताती है और अपनी पुत्री का नाम कविता बता रही है जो किसी अधिकारी डिप्टी के घर सफ़ाई का कार्य करती है और स्टेशन के पास श्री राम कालोनी का पता बता रही है ।  सभी से निवेदन है कि उक्त महिला व इनके परिवार जनो का पता लगाने में सहयोग करें ।

अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क सूत्र
9309069357 शिव क़ुली
9875171731 मूकूँदाराम
जय बाबे री II

Join Whatsapp 26