Gold Silver

बीकानेर/ हेलमेट से महिला के सिर पर किया वार, फाड़ दिए कपड़े, दी जान से मारने की धमकी

– गंगाशहर पुलिस थाने का मामला
खुलासा न्यूज, बीकानेर। हेलमेट से महिला के सिर पर वार कर कपड़े फाड़ने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस आशय का आरोप लगाते हुए पीडिता ने गंगाशहर पुलिस थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच सउनि महावीर प्रतापसिंह को सौंपी गई है।
यह घटना चांदमलजी का बाग के पास पुरानी लाईन गंगाशहर वक्त करीब 3 से 4 बजे 7 जुलाई की बताई जा रही है।
परिवादिया का आरोप है कि ओमप्रकाश पुत्र आदुराम निवासी गंगाशहर जो कि अनाधिकृत रूप से घर में घुस गया औनर उसके साथ जबरदस्ती मारपीट की और कपड़े फाड़कर स्त्री लज्जा भंग की। साथ ही आरोप लगाया कि उक्त आरोपी ने हेलमेट से उस पर वार किए जिससे उसे कई चोटें आई है।

Join Whatsapp 26