बीकानेर/ जमकर हुई बारिश, किसानों के चेहरे खिले, सप्ताह भर भारी बारिश की चेतावनी - Khulasa Online बीकानेर/ जमकर हुई बारिश, किसानों के चेहरे खिले, सप्ताह भर भारी बारिश की चेतावनी - Khulasa Online

बीकानेर/ जमकर हुई बारिश, किसानों के चेहरे खिले, सप्ताह भर भारी बारिश की चेतावनी

उमस-गर्मी से मिली राहत, किसानों के चेहरे खिले
खुलासा न्यूज, बीकानेर।  पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जालौर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू क्षेत्र में गर्मी और उमस से परेशान लोगों को बारिश से राहत मिली है। झुंझुनूं के पिलानी क्षेत्र में मंगलवार रात अच्छी बारिश हुई। चूरू में 42MM बारिश होने से लोगों को राहत मिली। वहीं, सूखे की मार झेल रहे बीकानेर के कोलायत, नोखा, लूनकरणसर, जोधपुर के बिलाड़ा, पीपाड़सिटी, बाप, लोहावट समेत कई जगह अच्छी बारिश होने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली।

अगले सप्ताह तक होगी बारिश
जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के अधिकतर भागों में आगामी एक सप्ताह के दौरान मानसून की गतिविधियां जारी रहेगी। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकतर भागों में 24 सितंबर को बादल गरजने के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने की चेतावनी है। 24 सितंबर बाद पश्चिमी राजस्थान में बारिश की कमी होने के आसार है। इसी तरह पूर्वी उदयपुर संभाग में इस सप्ताह के अंत तक बारिश का दौर जारी रहेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26