Gold Silver

बीकानेर/ डंपर, ट्रक व पिकअप गाड़ी की आमने-सामने जबरदस्त भिडंत, कई फँसे

बीकानेर/ डंपर, ट्रक व पिकअप गाड़ी की आमने-सामने जबरदस्त भिडंत, कई फँसे
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । खाजूवाला गुरुद्वारा चौराहा पर सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है । डंपर, ट्रक व पिकअप गाड़ी की आमने-सामने जबरदस्त भिडंत हुई है । 3 लोग घायल अवस्था में पिकअप में फंसे है । गाड़ियों के बीच में आए 1 मवेशी की मौत हुई है । दंतौर क्षेत्र के घायल युवक बताए जा रहे है । खाजूवाला पुलिस मौके मौजूद है ।

Join Whatsapp 26