बीकानेर/ गर्मी में आई तेज़ी, एक्सपर्ट्स बोले अब भी राहत की उम्मीद कम

बीकानेर/ गर्मी में आई तेज़ी, एक्सपर्ट्स बोले अब भी राहत की उम्मीद कम

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जिले में नौतपा के तीसरे दिन यानी शुक्रवार को भी तापमान में तेजी का दौर जारी रहा। पिछले तीन दिन का तापमान देखें तो तापमान में तेजी आई है। तापमान में लगातार आ रही तेजी शहर के लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। दिन में लोग गर्मी से बचने के लिए कहीं पेड़ों की छांव में रुके तो कहीं पसीने में तर बरत सिर और चेहरा ढके सड़कों पर नजर आए। शहर के बाहरी इलाकों में बच्चे नहरों में नहाकर गर्मी दूर भगाते नजर आए। दोपहर में यहां बच्चे अठखेलियां करते नजर आए।

एक्सपर्ट्स बोले अब भी राहत की उम्मीद कम
वेदर एक्सपर्ट्स अब भी गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं जता रहे हैं। उनका कहना है कि अभी अगले चौबीस घंटे गर्मी भरे ही रहेंगे। हालांकि इसके बाद एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आ सकता है। इससे तापमान में कमी हो सकती है, लेकिन हालात अभी गर्मी वाले ही बने रहेंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |