
बीकानेर/ दोपहर में गर्मी, रात में सर्दी, जानिए मौसम विभाग की ओर से जारी की गई भविष्यवाणी







खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में दोपहर में अब भी गर्मी का अहसास हो रहा है, जबकि रात में तेज ठंडी हवाएं सर्दी का अहसास करा रही है। पिछले चौबीस घंटे में बीकानेर अधिकतम तापमान जहां 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है जबकि न्यूनतम तापमान बारह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वैसे भी इन दिनों में बीकानेर का न्यूनतम पारा एक डिग्री सेल्सिसय कम ही चल रहा है। बीकानेर संभाग के चूरू का तापमान राज्य में सबसे कम है, जहां बीती रात न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस ही रहा। श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में भी रात में सर्दी और दिन में हल्की गर्मी का अहसास हो रहा है।
मौसम विभाग की ओर से जारी भविष्यवाणी के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों में अगले तीन दिन तक मौसम शुष्क रहेगा। 24 नवम्बर तक मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद भी कहीं काेई बारिश या सर्दी तेज होने का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

