जिले के इस कस्बे में कल होगी बिजली कटौती, कई गांव होंगे प्रभावित

जिले के इस कस्बे में कल होगी बिजली कटौती, कई गांव होंगे प्रभावित

खुलासा न्यूज बीकानेर। सात जून को 132 के. वी. जी. एस. एस. लूणकरणसर पर उपकरण की मरम्मत और रखरखाब हेतु सुबह 06:30 बजे से 09:30 बजे तक 132 के वी. जी. एस. एस. लूणकरणसर और 132 के वी. जी. एस. एस. शेखसर की विधुत आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान लूणकरणसर शहर, कालू, किसनासर, राजपुरिया, करणीसर, धीरदान, नकोदेसर, आडसर, रावासर, कुबिया, हसेरा, धीरेरा, बामनवाली, खियेरा, खोखरना, भादवा, लखावर, अजितमाना, जैसा, डूडीवाला, खारी, कुंजटी, उतमदेसर, रोजहा, कुपरीसर, शेरपूरा, मलकीसर, पीपेरा, हरियासर, शेखसर, खोडाला मनाफरसर, ढाणीपांडूसर, अमरपुरा, सुई, बखुसर, दुलचासर आदि गांव की विधुत आपूर्ति बंद रहेगी ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |