बीकानेर : हैडकांस्टेबल ने परिवार सहित सामूहिक रूप से आत्महत्या करने की दी चेतावनी, मचा हड़कंप

बीकानेर : हैडकांस्टेबल ने परिवार सहित सामूहिक रूप से आत्महत्या करने की दी चेतावनी, मचा हड़कंप

खुलसा न्यूज़, बीकानेर। संभाग के हनुमानगढ़ जिले में रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात हैड कांस्टेबल ने राज्यपाल को पत्र लिखकर परिवार सहित सामूहिक रूप से आत्महत्या करने की स्वीकृति मांगी है। इस पात्र के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप सा मच गया है।

 

हैड कांस्टेबल ने खुद और परिवार की जान को खतरा बताते हुए लिखा है कि आने वाले समय में अगर परिवार के साथ किसी भी तरह की कोई अनहोनी होती हैं तो उसकेे लिए एसपी,एएसपी सहित अन्य कई पुलिस अधिकारी इसके लिए जिम्मेवार होंगे।

हैड कांस्टेबल ने लिखा कि अगर जरूरत पड़ी तो जोधपुर हाईकोर्ट में रिट पिटीशन लगाई जाएगी। आगे हैड कांस्टेबल ने लिखा है कि इस सम्पूर्ण मामले की जांच निष्पक्ष अधिकारी से करवाई जावें। हालांकि हैड कांस्टेबल ने किस तरह का जान का खतरा है यह पत्र में उल्लेख नही किया। लेकिन यह बात तो तय है कि इस हैड कांस्टेबल को इतना परेशान किया जा रहा है कि यह अब अपनी ईहलीला समाप्त करने के लिए भी तैयार हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |