बीकानेर के पास मात्र 16 दिन का पानी स्टॉक, हर रोज पानी मिलना बंद

बीकानेर के पास मात्र 16 दिन का पानी स्टॉक, हर रोज पानी मिलना बंद

बीकानेरवासियों को गुरुवार से हर रोज पानी मिलना बंद हो गया है। गुरुवार से अगले एक महीने तक एक दिन छोड़कर एक दिन वाटर सप्लाई होगी। दरअसल, नहर बंदी के चलते जलदाय विभाग के पास अब महज 16 दिन का पानी शेष रह गया है। खुद जलदाय अधिकारियों को महीने के अंतिम दिनों में भारी जल संकट से उभरने वाले जनआक्रोश की चिंता है।

पूरा शहर इन दिनों कोरोना की चपेट में है और इस बीच जल संकट बड़ी समस्या बन सकता है। गुरुवार से आधे शहर को पानी मिला है, जबकि शुक्रवार को शेष रहे आधे शहर को पेयजल आपूर्ति की जायेगी। यह सिलसिला जून के पहले सप्ताह तक चल सकता है।

यह है पानी का संग्रहण

बीकानेर के पास इस वक्त बीछवाल और शोभासर में 2 रिजर्व वायर है। दोनों क्षमता 1500 मीट्रिक लीटर पानी संग्रहण करने की है। ऐसे में 3 हजार मीट्रिक लीटर पानी बीकानेर शहर के लिए संग्रहित है। इसी पानी से अब काम चलाना है। इंदिरा गांधी नहर से जरूरत का 5 फीसदी पानी भी नहीं आ रहा है। टेल में पड़ा पानी बूंद-बूंद आ रहा है, जिससे शहर की प्यास नहीं बुझने वाली।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |