हादसे में हुई मौतों को भूला नहीं पाया है बीकानेर, विधायक महिया ने की तुरंत मुआवजा देने की मांग

हादसे में हुई मौतों को भूला नहीं पाया है बीकानेर, विधायक महिया ने की तुरंत मुआवजा देने की मांग

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आज श्रीडूंगरगढ के विधायक कॉमरेड गिरधारी महिया लखासर व सातलेरा के पास सड़क हादसों में मृतक समंदसर निवासी दूदाराम जाट व ग्राम बिग्गा के निवासी हीरालाल पुत्र हुलासाराम मेघवाल व देवाराम पुत्र मोटा राम मेघवाल के घर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे । विधायक महिया ने बताया कि गत दिनों पहले ग्राम सातलेरा के पास सड़क हादसे में बिग्गा निवासी हीरालाल व देवाराम की मृत्यु हो गई थी ,व ग्राम लखासर के पास सड़क हादसे में समंदसर निवासी दूदाराम जाट व इनकी पोती रूखमा देवी व रूखमा देवी की दो मासूम बेटियां अंजली व हर्षिता की मृत्यु हो गई थी । जो बहुत ही दुखद घटना हुई थी । इनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए कलक्टर व मुख्य मंत्री को पत्र लिखा है और कहा गया है कि इन परिवारों को तत्काल मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक मदद की जाए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |