Gold Silver

बीकानेर कइयों को खो चुका, तीसरी लहर की आहट, कहीं भारी न पड़ जाए

ग्राउंड रिपोर्ट : खुलासा डेली न्यूज के संपादक कुशालसिंह मेड़तिया की रिपोर्ट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। भारत में ओमिक्रॉन की एंट्री हो चुकी है। तीसरी लहर की आशंका है। सीएम अशोक गहलोत खुद तीसरी लहर को लेकर चिंता जता चुके हैं। इन सबके बीच बीकानेर में लोगों ने इस खतरे को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया है। हालात यह हैँ कि बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। जबरदस्त भीड़ में शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं हो रहा है। कोटगेट, केईएम रोड, तोलियासर भैरूजी गली, रामदेव कटला, जैन मार्केट, लाभुजी कटला सहित शहर भर में नजर आ रही भीड़ कहीं कोरोना को दावत तो नहीं दे रही। क्योंकि इतनी ज्यादा भीड़ के चलते ये इलाके कोरोना स्प्रेड का बड़ा हॉट स्पॉट बन सकते हैँं। खुलासा ग्राउंड रिपोर्ट में सामने आया कि शहर में भीड़ ज्यादा हो जाने की वजह से शारीरिक दूरी का खूब उल्लंघन हो रहा है। लोग लक्ष्मण रेखा को पार करते दिखे। इस संक्रमण से बचाव के लिए 80 प्रतिशत लोग बिना मास्क नजर आए। यहां तक कि दुकानदार भी शारीरिक दूरी बनाए रखने के बारे में रोकटोक भी नहीं करते दिखे। निजी हॉस्पीटल में भी यही स्थिति है। शादी समारोह में भी यही हालात देखने को मिले।
तीसरी लहर के आहट के बीच बीकानेर में हालात नहीं सुधर रहे है। जनता तो क्या सरकार के नए मंत्री भी कोरोना को न्यौता देने में लगे है। स्वागत समारोह में हजारों की तादाद में भीड़ नजर आई। सरकार व प्रशासन कोरोना का ट्रेंड भूल गई है। पिछली दफा भी कोरोनाका बड़ा अटैक हुआ था।

कोरोना में इन्हें खोया
विधायक गोपाल जोशी
मानिकचंद सुराणा
लाल बाबा
ज्योतिषचार्य अशोक थानवी
शिवकुमार व्यास
डॉ. अजय शर्मा
संवित् सोमगिरी महाराज
शिक्षाविद श्रीलाल मोहता
जिला शिक्षा अधिकारी उमाशंकर किराडु
एडवोकेट संजय रंगा

केन्द्रीय मंत्री, मंत्री, विधायक, कलक्टर तक संक्रमित हुए
केन्द्रीय अर्जुनराम मेघवल
जिला कलक्टर नमित मेहता
मंत्री बी.डी.कल्ला
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सुनीता चौधरी
धरम पूनिया

अब तक इन एरिया में कोरोना

बीकानेर में कोरोना अब तक मुरलीधर व्यास नगर, करमीसर रोड़, सार्दुलगंज, कैलाशपुरी, गंगाशहर, जस्सूसर गेट, डागा चौक में पहुंच चुका है। इसके अलावा नोखा कस्बे में कोविड संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। ये सभी एरिया पहले भी कोरोना के हॉट स्पॉट रह चुके हैं। डॉक्टर्स का मानना है कि धीरे धीरे कोरोना बढ़ते हुए शहर को अपनी जद में ले सकता है।

 

Join Whatsapp 26