
इस योजना में 42 महीनों से लगातार पहले स्थान पर बीकानेर, योजना प्रभारी और अधिकारियों को दी बधाई





इस योजना में 42 महीनों से लगातार पहले स्थान पर बीकानेर, योजना प्रभारी और अधिकारियों को दी बधाई
बीकानेर। मुख्यमंत्री नि:शुल्क निरोगी राजस्थान दवा योजना के क्रियान्वयन में बीकानेर जिला लगातार 42 महीनों से पूरे राज्य में पहले स्थान पर बना हुआ है। इसके लिए सीईओ जिला परिषद सोहनलाल और सीएमएचओ डॉ. साध ने योजना प्रभारी डॉ. नवल गुप्ता व चिकित्सा अधिकारियों को बधाई दी। जिले में प्रथम स्थान पर रहने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरासर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक सीएमओ डॉ कैलाश गहलोत व ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी दिनेश रंगा को, दूसरे स्थान के लिए सीएचसी महाजन की ओर से ब्लॉक सीएमओ डॉ विभय तंवर को तथा तीसरे स्थान के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देशनोक, नापासर और बज्जू के प्रभारी अधिकारियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वहीं जिले में सबसे कम उपलब्धि के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दासौड़ी एवं मूलवास सीलवा के प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए।




