
बीकानेर/ सरकारी स्कूल में हाफ इयरली एग्जाम कल से, प्राइवेट स्कूल तोड़ रहे नियम






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेश के सभी सीनियर सेकेंडरी में हाफ इयरली एग्जाम सोमवार से शुरू हो जाएंगे, जबकि सेकेंडरी स्कूल में एग्जाम मंगलवार से हैं। 9वीं व 10वीं के एग्जाम मंगलवार से और छठी से आठवीं के पेपर स्कूल स्तर पर होंगे। वहीं जिले में कई प्राइवेट स्कूल नौंवी से बारहवीं के एग्जाम भी अपने स्तर पर ले रहे हैं। ये स्कूल एग्जाम की डेट भी अपने स्तर पर तय कर रहे हैं, जबकि शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त सभी स्कूल्स को एक ही टाइम टेबल को मानना होता है। एक ही पेपर से सभी स्कूल में एग्जाम होने हैं, ऐसे में कोई भी स्कूल पेपर चेंज नहीं कर सकती। कुछ प्राइवेट स्कूल ने सरकारी पेपर को किनारे रखकर अपने पेपर तैयार करवाए हैं।
सभी स्कूल को पेपर करवाए उपलब्ध
सोमवार को ग्यारहवीं व बारहवीं के अंग्रेजी अनिवार्य का पेपर होगा, जबकि नौंवी व दसवीं के पेपर मंगलवार से शुरू होंगे। नौंवी के पेपर दोपहर की पारी में 1.15 बजे से 4.00 बजे तक होंगे। नौंवी व बारहवीं के दोनों पारियों में अलग अलग पेपर होंगे। जिला समान परीक्षा योजना ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित करने के साथ ही पेपर भी तैयार कर लिए हैं। सभी स्कूल्स को पेपर उपलब्ध करा दिए गए हैं। सभी क्लासेज के पेपर 24 दिसम्बर तक चलेंगे। ग्यारहवीं व बारहवीं को समय भी दिया गया है।


