
बीकानेर- नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला हैवान गिरफ्तार




खुलासा न्यूज, बीकानेर। नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में बीछवाल पुलिस ने 24 घण्टे में कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुल्जिम के विरूद्ध जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर मुल्जिम स्वपन दत्ता पुत्र निरंजन दत्ता भाटियाउम्र 27 साल निवासी गांव कोलाकठा पोस्ट मोहमारी जिला कूच बिहार को तलाश कर गिरफ्तार किया। मुल्जिम को आज न्यायाल में पेश कर जेसी करवाया गया ।




