बीकानेर में मदद करना पड़ा महंगा, हुई दर्दनाक मौत

बीकानेर में मदद करना पड़ा महंगा, हुई दर्दनाक मौत

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कालू थाना क्षेत्र के करनीसर गांव में 33 वर्षीय युवक को मदद करनी इतनी महंगी पड़ी की खुद की ही जान गंवानी पड़ी। थाना एसएचओ देवीलाल ने बताया कि डंपर वाला बाड़े में बजरी खाली करने आया था। तभी बाड़े में डंपर ले जाने के लिए पास खड़े किशनलाल को साइड बताने के लिए कहा। किशनलाल डंपर पर हाथ छुए उसे निर्देश दे रहा था तभी 11000 केवी के बिजली के तार से डंपर टकराया जिससे किशनलाल करंट की चपेट में आ गया।

थाने के पूरणमल ने बताया कि बारिश से जमीन भी भीगी हुई थी, और किशनलाल का हाथ भी डंपर को छू रखा था। वहीं डंपर चालक के कुछ नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि किशनलाल के थोड़ी दूरी पर एक अन्य युवक भी खड़ा था जिसे भी करंट लगा लेकिन वह बच गया। उसके चिल्लाने की आवाज से बाड़े वाले बाहर आए तब तक डंपर चालक डंपर लेकर फरार हो गया। मृतक के परिजनों ने अज्ञात डंपर चालक पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने लापरवाही से डंपर चलाने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

Join Whatsapp 26